Hrithik Roshan Saba Azad की Dinner Date FULL VIDEO, Media से मुंह छुपाते आए नजर | Boldsky

2022-02-05 660

The love life of Bollywood actor Hrithik Roshan is in discussion. Last night, Hrithik Roshan was once again spotted with actress Saba Azad. Both went on a dinner date. Hrithik and Saba were seen together while coming out of the cafe. As soon as Hrithik and Saba came out of the cafe, the paparazzi captured both of them. Both tried hard to avoid the camera. Saba was seen hiding her face with her hair. At the same time, Hrithik was seen hiding his face with a cap.Hrithik was seen together in a blue and white check shirt, white T-shirt, beige colored pants and shoes. The actor wore a cap giving a sporty touch to his look. On the other hand, Saba was seen in a yellow top and light blue denim.Pictures of Hrithik and Saba have also surfaced from inside the restaurant. In these photos, Saba and Hrithik are sitting face to face. Saba is reading the menu. These pictures have once again fueled the news of Hrithik and Saba being in a relationship.

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की लव लाइफ चर्चा में है. बीती रात ऋतिक रोशन को एक बार फिर एक्ट्रेस सबा आजाद संग स्पॉट किया गया. दोनों डिनर डेट पर गए थे. कैफे से बाहर आते हुए ऋतिक और सबा को साथ में देखा गया. जैसे ही ऋतिक और सबा कैफे से बाहर निकले पैपराजी ने दोनों को कैप्चर कर लिया. दोनों ने कैमरे से बचने की काफी कोशिश की. सबा बालों से अपना मुंह छिपाते हुए नजर आईं. वहीं ऋतिक कैप से फेस को हाइड करते दिखे. ऋतिक को ब्लू एंड व्हाइट चैक शर्ट, व्हाइट टी-शर्ट, बेज कलर की पैंट और शूज में साथ देखा गया. एक्टर ने अपने लुक को स्पोर्टी टच देते हुए कैप वीयर की थी. वहीं सबा येलो टॉप और लाइट ब्लू डेनिम में नजर आईं. ऋतिक और सबा की रेस्टोरेंट के अंदर से भी तस्वीरें सामने आई हैं. इन फोटोज में सबा और ऋतिक आमने सामने बैठे हुए हैं. सबा मेन्यू को पढ़ रही हैं. इन तस्वीरों ने एक बार फिर से ऋतिक और सबा के रिलेशनशिप में होने की खबरों को हवा दी है.दोनों की तस्वीरें एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. ये दूसरी बार है जब ऋतिक रोशन और सबा को साथ में देखा गया. कुछ तस्वीरों में ऋतिक सबा आजाद का हाथ पकड़े हुए भी नजर आए.

#HrithikRoshanSabaAzadDinnerDate